Hello Guy's स्वागत है एक नई Cool Gadgets के साथ और दोस्तों ये सभी गैजट्स बेहद अमेजिंग के साथ-साथ पावरफुल भी हैं। जो कि इन गैजट्स को और भी Amazing बना देती है।
1. Front Row Camra
Guy's इस डिजिटल दुनिया में कैमरा यूज़ करना और कैमरा क्वालिटी से कंप्रोमाइंज करना जरा भी नहीं हटते तो ली जिए इसके लिए टेक्नोलॉजी ने आपके सामने खड़ा कर दिया है। हैण्ड फ्री लाइव स्ट्रीम कर देने वाला कैमरा फ्रंट रो तो अब फेसबुक हो इन्स्टाग्राम हो या करना हो ट्विटर पर लाइव तो उठाओ फ्रंट रो और धमाल मचा दो । हर तरह के स्टोरी मोड और यूनिक बनाने वाला कैमरा फ़ास्ट चार्जिंग, usb पोर्ट के साथ आता है। इसको एक बार चार्जिंग करने के बाद ईजिली 24 घन्टे तक यूज़ कर सकते है। यही नहीं दोस्तों इसे आपके हर मोमेंट को आसानी के साथ कैप्चर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे आप बूलुटूथ या wife से कनेक्ट कर यूज़ कर सकते है। जिससे आपकी लाइव स्ट्रीम होते है शानदार । जिसे आप ईजिली Amazon.in खरीद सकते है।
2. Airblock Drone
Guy's वैसे तो ड्रोन को हम विडियो शूटिंग या Entertainment के लिए यूज़ करते है। but क्या आपने सोचा है कि ड्रोन हमे कोडिंग और प्रोग्रामींग भी सिखा सकते है। जी हाँ दोस्तों मिलिए airblock programmable drone से जो आता है कई स्मार्ट फीचर के साथ जो इसे बनाते है unique दोस्तों इस ड्रोन को यूज़ करना बेहद ही सिंपल है जस्ट आपको करना होगा इस ड्रोन को आपने स्मार्ट फ़ोन या टैब से बुलुटूथ के जरिये कनैक्ट और उसे officially lab open करके आप इस ड्रोन को पुरे तरीके से कर सकते है कन्ट्रोल साथ ही दोस्तों ये ड्रोन education, entretenimien and coding के लिए यूज़ किया जा सकता है। और ये ड्रोन बहुत ही मजबूत होता है अगर ये ड्रोन कहीं गिर भी जाते है तो ये बस अलग अलग टुकड़ो में बिखर जाता है। जिसे आप फिर से जोड़ सकते है।
3. Powercurl Phone Charger
Guy's यह एक ऐसा चार्जर कवर है। जो आपकी चार्जर की लाइफ बढ़ा सकता है। वैसे तो गाइस आपको तो पता ही जब आप कहीं बाहर जाते है तो अपने बैग्स में चार्जर तो लेना ही पड़ता है तो जब आप इसे बैग में रखते है तो आपके चार्जर पर काफी सारे डैमेज पर जाते है जिससे की आपके महंगे से महंगे चार्जर की वायरस खराब हो जाते है। अगर आप अपने महंगे से महंगे चार्जर को संभाल कर रखना चाहते है तो आप इस powercurl को यूज़ कर सकते है। वैसे तो ये एक चार्जर होल्ड होता है जिसमे आप अपने चार्जिंग केवल को लपेट देना होता है जिससे आपकी चार्जिंग केवल पुरे तरीके से सेफ हो जाते है।
4. Magnetic Timer
Guy's आपको तो पता ही की वक़्त की कीमत बताने के लिए हमे टाइमर की हेल्प लेनी पड़ती है। तो दोस्तों हम लेकर आये एक ऐसे ही टाइमर जीसे देख ना सिर्फ आप अट्रेक्ट होंगे, बल्कि आपको लगेगा कि आपका क़क्त है कितना कीमती, जिसको देखकर रहेंगा आपका हर मिनट खास तो अगर आपको करने है एग्जाम की तैयारी या फिर सीखना है कोई ऐसा काम जसमें आपकी मिनट को होते हो काउंट तो आपके लिए ये बैटर ऑफ्सन हो सकते है क्योंकि ये मैग्नेटिक्स क्लॉक करेगी आपकी टेबल पर आपके सामने आपकी हर सेकंड को शो जो की देखने में काफी satisfied नजर आते है। जिसे आप ₹959 Amazon.in से खरीद सकते है।
5. LED Face Mask
Guy's अगर में कहु की आप अपने फैवरेट कैरेक्टर का चेहरा बना चाहते है अपने फेस को तो ये गैजेट्स आपके काम आने वाली है। क्योंकि दोस्तों ये LED फेस मास्क एक ऐसा गैजेट्स है जिसकी मदद से आप अपने मन चाहे कैरेक्टर के फेस को डौनलोड करके इस LED मास्क में कन्वर्ट कर सकते है। इसके लिए आपको करना होगा एक अप्लिकेशन के डौनलोड और बुलुटूथ के जरिये इसे कनेक्ट कर लेना होगा। जिसके बाद उस मोबाइल अप्लिकेशन में अपने हिसाब से image को सलेक्ट करके सेंड कर देना होगा। ये LED मास्क 2000 कलरफुल के साथ आता है साथ ही ये मास्क रिचार्ज भी होता है जिसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 12 घन्टे तक चलती है। जिसे आप ₹535 Amazon.in से खरीद सकते है।
6. Pocket Projector
Guy's ये एक प्रोजेक्टर है जो स्मार्ट प्रोजेक्टर के साथ ही साथ 360° स्पीकर के साथ आता है। एंड्रॉइड 7.0 OS सपोर्टेड प्रोजैक्टर आपको देता है सुपर लोंग प्ले टाइम तो अब आप कर सकते है सिनेमा वाचिंग अपने घर पर ही वो भी अच्छी सोंड क्वालिटी के साथ, ये गैजेट्स 1000 इंच तक डिस्प्ले देता है। स्मार्ट फीचर और प्रोटेबल वाला साबित हो सकता है आपके लिए पॉकेट सिमेमा। 2.5 धण्टे के वीडियो प्ले टाइम और 14 घन्टे तक म्यूजिक प्ले टाइम वाला ये प्रोजेक्टर है काफी कमाल का है। ₹9091
👉 तो दोस्तों कैसा लगा आपको ये 6 कूल स्मार्ट गैजेट्स कॉमेंट करके जरूर बतायेगा।
👍Thanks For Reading My Blogging👍
Have a nice day☺️