" Hello Guy's स्वागत है। फिर से"
Guy's कई बार हम लगता रहता की हमारे मोबाइल फ़ोन को कोई हैक करने की कोशिश कर रही है। या हैक कर लिया गया है। जिसमे आपकी मोबाइल फ़ोन में रखी जरूरी डेटा से हेक्कर आपको नुकसान पहुँचा सकती है। इससे पहले की हेक्कर आपकी मोबाइल फ़ोन को हैक करे या हैक करने की कोशिश करे। तो उससे पहले आप अपने मोबाइल को हैक होने से बचा सकते है। दोस्तों मैने नीचे में आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करी है जिससे आप अपनी मोबाइल फोन को हैक होने से बचा सकते है।
जाने इस टॉपिक्स मे ?
1. मोबाइल फ़ोन को जरूरत से ज्यादा स्लो होना
2. मोबाइल फ़ोन की ऐप्प और वेबसाइट सही से न चलना
3. प्लेश लाइट को ओपन होना
4. मोबाइल फ़ोन की बैटरी जल्दी खत्म होना
5. पॉपअप या विज्ञापन
1. मोबाइल फ़ोन को जरूरत से ज्यादा स्लो होना
2. मोबाइल फ़ोन की ऐप्प और वेबसाइट सही से न चलना
Guy's अगर आपके मोबाइल फ़ोन की ऐप्प को ओपन करने पर बार-बार क्रेस हो जाता है। या एक ऐप्प ओपन करने पर कई सारे ऐप्प ओपन हो जाते है। या फिर आप किसी वेबसाइट को ओपन करते है वो काफी समय लेता है। या फिर वो वेबसाइट पूरी तरह से अलग दिख रही है। तो ऐसे में हो सकता है। कि आपका मोबाइल फ़ोन हैक हो गया है।
3. प्लेश लाइट को ओपन होना
Guy's अगर आपकी मोबाइल फ़ोन को बिना यूज़ किये मोबाइल की फलेश ऑन हो जाता है। तब हो सकता है आपकी मोबाइल फ़ोन को हैकर यूज़ कर रहा है। ऐसे में आप अपनी मोबाइल फ़ोन को रिसेट कर ले।
4. मोबाइल फ़ोन की बैटरी जल्दी खत्म होना
Guy's अगर आपकी मोबाइल फ़ोन की बैटरी बहुत जल्द खत्म हो जाती है। तो ऐसे में आपके मोबाइल में मैलवेयर नाम का कोई वाइरस मौजूद है या फिर कोई फर्जी ऐप्प मौजूद है। जिससे आपकी मोबाइल फ़ोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म कर रही है। तो ऐसे में आप अपने मोबाइल फोन में ऑटोमेटिक चल रहे ऐप्प को चेक करें या डिलीट कर दे।
5. पॉपअप या विज्ञापन
Guy's कई बार हमें ऐसा होता है। कि हम अपने मोबाइल फ़ोन में कोई वेबसाइट या ऐप्प को ओपन करते है। तो अचानक से कोई पॉपअप जैसे मैसेज या विज्ञापन देखने को मिलते है। तो ऐसे में हो सकता है। कि आपकी मोबाइल फ़ोन में मैलवेयर नाम का कोई वाइरस इंस्टॉल है। जिससे आपकी मोबाइल को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। इससे बचने के लिए आप थर्ड पार्टी की एप्प का उपयोग न करें। जिससे आपकी मोबाइल फ़ोन हैक होने से बचा रहेगा।
_________________________________
आज हमने क्या सिखा
आज की इस ब्लॉग पोस्ट मे हमने जाना की हैकर से कई बच्चे , हैकर हमे किस प्रकार से हमरी सिस्टम या मोबाइल मे प्रवेश करती है ती हमे कैसे पता चलता है इन्ही सब के बारे मे जाने है
अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट से कुछ सिख मिली हो या फिर इस ब्लॉग पोस्ट मे को त्रुटि नजर आई हो तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताये और ये पोस्ट को जिसको भी जरूरी को आप उसे अपने शेयर के माध्यम से उसे भेज सकते है ताकि हो भी ये जानकरी प्राप्त कर सके।
👍Thanks For Reading My Blogging👍