2025 में - ऑनलाइन पैमेंट मोबाइल से कैसे करें ? | किसी से भी पैसा का लेन देन ऑनलाइन मोबाइल से कैसे करे ?

आज के इस डिजिटल समय मे सारे चीजे डिजिटल हो गये है आजकल के परसन अपने जेब मे पैसा लेके नहीं घूमता है। बल्कि हर एक परसन मोबाइल से हि पेमेंट करना पसंद करते ह है  जिससे हर कोई अब अपने मोबाइल से ही कहीं भी पैसा भेजता या फिर लेता है

ये-आजकल कोई भी लोग जब भी किसी के शॉप पे जाते है कोई समान या काम कराने हेतु तो वह अपने काम के होने बाद उस शॉप का QR कोड स्केन करके उस शॉप वाले को पेमेंट कर देते है। 

वैसे ही आज भी ऐसे परसन है जो बिल्कुल भी नहीं जानते है। की वह ऑनलाइन पैमेंट कैसे लेते या ऑनलाइन पेमेंट कैसे करते है। 

इसे भी पढ़ें - 

2025 में - रेफर एंड अर्न करके पैसा कमाये | डेली ₹ 5000 रुपय

2025 में - लूडो गेम खेलकर पैसा कमाये

2025 में - ड्रीम 11 से करोड़पति कैसे बनें ?

Online payment kaise Kare । किसी से भी पैसा का लेन देन ऑनलाइन मोबाइल से कैसे करे ? 2025

किसी से भी ओनलाइन पैसा का लेन देन करना सीखें हिंदी में !

आज इस आर्टिकल के माध्य्म से हम जानेगे कि किसी भी शॉप पर जाकर उस शॉप वाले का QR कोड स्केन करके कैसे उस शॉप वाले को पैमेंट करते  या अगर आपके पास कोई शॉप हैं 

तो आप कस्टमर को आप अपने QR कोड दिखा के उससे पेमेंट कैसे ले सकते है।

इसको ऊपयोग करने के लिए आपको इन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी ?  

  • आपके पास एक बैंक अकाउंट होना जरूरी हैँ 
  • आपके पास उस बैंक का ATM card भी होनी चाहिए, लेकिन आपके पास atm card नही है तो आप अपना आधार से भी काम कर सकते है 
  • आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए 
  • आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होनी चाहिए
  • आपके पास एक smart फोन होनी चाहिए 

बैंक के जरिये

सबसे पहले हम जानेगे की आप अपने बैंक के माध्य्म से कैसे किसी के साथ आय का लेन देन करते है ये आपको थोड़ा कठिन लग सकता है 

01. मोबाइल बैंकिंग - से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ?

इसमे आप उस अप्लीकेशन को चुने जो आपका बैंक है यानी की जिस भी कम्पनी का आपका बैंक है जैसे की sbi , cbi , hdfc etc. अब आप उस अप्लीकेशन को प्लेस्टोर से डॉनलोड कर ले ।

इसके बाद आप अपना बैंक खाता नंबर and मोबाइल नंबर के जरिये लॉगिन हो जाएंगे । इसके बाद आप उस अप्लीकेसन के मदद से किसी के भी पास पैसा भेज सकते है । 

जिसमे आप बैंक खाते , QR  कोड,  upi,  मोबाइल नंबर के जरिये पैसा को भेज सकते है 

02. नेट बैंकिंग - से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ?

इसमे आप उस बैंक के वेबसाइट पर जाना होगा जिसमे आप अपना खाता खुलवाए है मतलब आपका बैंक जिस भी कम्पनी का है ( जैसे - sbi, cbi, hdfc etc. ) आप उसी के वेबसाइट पे जा के अपने बैंक खाते and ATM के जरिये रजिस्ट्रेशन कर ले।

इसके बाद आप इससे किसी को भी पैसा भेज सकते है। लेकिन इसमे आप केवल उसके बैंक खाते and IFCE CODE के जरिये ही पैसा भेज सकते जितना चाहे उतना कोई लिमिट नहीं है जब की upi मे आपको कुछ लिमिट लगे होते है

 03. ATM Card - से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ?

ATM कार्ड यानी की ऑटो ट्रांजेक्शन मशीन आप atm के जरिये भी किसी को पैमेंट बड़े ही आसानी से कर सकते है ATM जो हमे बैंक के द्वारा दिये जाते है यह एक कार्ड होते है 

जो सीधे हमारे बैंक खाता से जुड़े होते है जिसके मदद से हम अपने बैंक खाता से पैसा को निकाल और चेक कर सकते है ATM का एक सीक्योरिटी पासवर्ड होते है जो की 4 नंबर के डिजिट होते है 

आप ATM से दुनिया के किसी भी जगहों पर पैसा निकाल और भेज सकते है और आप इससे भी कहीं भी बड़े आसानी से पैमेंट कर सकते है

04. क्रेडिट कार्ड - से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ?

क्रेडिट कार्ड यह एक ऑनलाइन शॉपिंग कार्ड होते है जिससे हम कहीं भी पैमेंट करके किसी भी सामान को bye कर सकते है क्रेडिट कार्ड एक ऑनलाइन पैमेंट करने का एक कार्ड होता है जो की बिल्कुल ATM कार्ड के जैसे ही होते है 

बस सर्ते ये है की आप क्रेडिट कार्ड से कैस नहीं निकाल सकते है ATM कार्ड की तरह अगर आप इससे कैस निकालते है तो आपको भारी चार्जेज देना पर सकता है इसीलिए आप क्रेडिट कार्ड से सिर्फ Online या ofline सामान को ही पर्चेस कर सकते है

क्रेडिट कार्ड से आप किसी भी बैंक से ले सकते है जरूरी नहीं है की आप का खाता उस बैंक में हो अगर आपका खाता उस बैंक में नहीं होता तो भी आपको क्रेडिट कार्ड मील जाते है 

इसके लिए बस आपको एक बार अप्लाई करना होता है फिर आपको एक कार्ड दे दिये जाते है क्रेडिट कार्ड आपके बैंक खाता से कोई मतलब नहीं रखता है बल्कि क्रेडिट कार्ड मे पहले से ही कुछ लिमिट दिये जाते है 

जिससे आप कोई भी जरूरी अनुसार समान लेने मे यूज कर सकते है फिर जो आप इससे खर्च करते है वो आपको 1 मंथ के बाद पे करना होता है अगर आप पे नहीं करते है तो इसका चार्ज लगने शुरू हो जाते है इसी लिए यह तभी ले जब आप इसका बिल समय पर पे कर सके ।

आप क्रेडिट कार्ड से भी दुनिया मे कहीं भी पैमेंट प्रक्रिया को पुरा कर सकते है आप क्रेडिट कार्ड से भी कहीं भी किसी को पेमेंट बड़े ही आसानी से कर सकते है।

अप्लीकेशन के जरिये - ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ?

दूसरे मे हम अप्लिकेशन के जरिये जानेंगे की आप एक app डॉनलोड करके किसी के भी साथ पैमेंट कैसे करते है ये आपको काफी आसान और सरल होता है 

UPI क्या है

upi ( Unified payment interface)  की शुरुआत 11 अप्रैल 2016 को भारतीय रिजव बैंक द्वारा की थी यह एक डिजिटल भुकतान प्रणाली है जो npci और rbi के द्वारा न्युक्त किया गया है इसके अंतर्गत आप अपने बैंक के जरिये मोबाइल app के शहारे तत्काल फंड ट्रांफर की अनुमति प्रदान करती है।

हम आपको बता दे कि इसमे जितने भी अप्लीकेशन को हम बातये हुए है यह सब upi के माध्य्म से ही किसी को पैसा ट्रंसफर और रिसीव करते है upi के मदद से 24 घंटा मे जब चाहे पेमेंट कर सकते है। 

लेकिन इसमे केवल 24 घंटा मे up to 50 से 01 लाख तक ही पेमेंट कर सकते है। आप इस upi के मदद से किसी भी QR कोड को स्केन करके किसी को भी इजीली पैमेंट कर सकते है।

01. Phonepe ( फोनपे ) - से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ? 2025

हमारे लिस्ट मे नंबर first है फोनपे यह एक इंडिया का नं 01 पेमेंट अप्लीकेशन है जो बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही है इसे सबसे ज्यादा लोग प्रयोग करते है जिसको आप प्लेस्टोर से डोनलोड कर ले। इसके बाद इसमे आप अपना एक अकाउंट बना ले। इसमे आप अपने उस मोबाइल नंबर के जरिये खाता खोले जिसमे आप अपना बैंक खाता को लिंक किये है। 

जिसके जरिये आपका खाता phonpe  मे इजीली खुल जायेगा। इसके बाद आप अपना उस बैंक खाता को add करे जिसमे आपका खाता है। जिसके बाद आप phonepe के जरिये किसी को भी पैसा भेज सकते है। इसमे आप कॉस्टमर के बैंक खता , QR कोड , upiand मोबाइल नंबर के जरिये इजीली पैसा भेज सकते है 

02. Google pay ( गूगल पे ) - से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ? 2025

हमारे लिस्ट मे नं 02 पे है गूगलपे यह एक इंडिया का सकेंड पेमेंट अप्लीकेसन है जिसके जरिये आप किसी को भी पैसा भेज सकते है इसे सबसे पहले आप प्लेस्टोर से डॉनलोड कर ले इसके बाद अप अपना उस मोबाइल नंबर के जरिये अकाउंट खोले जिससे आपका बैंक खाता लिंक हो। इसके बाद sem to sem आप phonepe के जैसे किसी को भी पैमेंट कर सकते है।

03. Paytm - से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ?

Paytm वैसे तो ये कभी नं 01 पर हुआ करते थे । लेकिन ये अपने कुछ कमियों और चार्जस बढ़ाने की वजह से लोगो ने इनका इस्तेमाल करना कम कर दिये । लेकिन paytm अभी भी दुनिया के दिलो मे राज करती हुई नं 03 पर आ रहे है। 

जिसके जरिये पैसा को भेजने और लेने का उपयोग करते है। इसे भी आप प्लेस्टोर से लोड कर लेंगे । इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर के जरिये रजिस्टर कर ले फिर आप किसी को भी पैसा भेज सकते है इसमे आप बैंक अकाउंट , मोबाइल नंबर , upi , के जरिये पैसा भेज और रिसीव कर सकते है।

04. Amazon pay - से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ?

 वैसे तो अमेज़न एक शॉपिंग एप्प है लेकिन यह भी एक पैसा भेजने और लेने मे ज्यादातर उपयोग किये जाने वाले एक अप्लिकेशन है जिसे दुनिया भर मे इस्तेमाल किये जाते है। इसको आप इसके शापिंग एप्लीकेशन के जरिये ही उपयोग कर सकते है। 

इसमे आप उस मोबाइल नंबर के जरिये login करे जिस नंबर को आप अपने बैंक के साथ लिंक किये है । तभी आप आपने बैंक के जरिये किसी को भी पैसा भेज या ले सकते हो। आप इसे भी प्लेस्टोर से डॉनलोड कर सकते है । इसमे भी आप upi, QR कोड , मोबाइल नंबर and बैंक नंबर के जरिये पैसा रिसीव और भेज सकते है ।

05. Watsapp payment - से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ?

वाट्सएप्प की बात करे तो इसको हर कोई मोबाइल या कम्प्यूटर मे चलाते है । सायद आप भी चलाते होंगे क्योंकि इसी के सहारे आप किसी से भी वीडियो कॉल करते है  और किसी के साथ कोई डॉक्यूमेंट भी शेयर कर पाते है । 

अगर आपके फोन मे ये नहीं है तो आप इसे प्लेस्टोर से डॉनलोड कर सकते है । इसके बाद इसमे आप अपने मोबाइल नंबर के जरिये लॉगिन करे फिर इसमे एक pements का ऑफशन होता है उसके अंदर जाके आप पैमेंट की परिक्रिया को आप सेट करके । इसका उपयोग कर सकते है इसके बाद आप इसके जरिये भी किसी को भी पैसा सेंड या रिसीव कर सकते है ।

06. Mobikwik - से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ?

मोबिकविक जिसको आप प्लेस्टोर से डोनलोड कर ले। इसके बाद इसमे आप अपना एक अकाउंट बना ले। इसमे आप अपने उस मोबाइल नंबर के जरिये खाता खोले जिसमे आप अपना बैंक खाता को लिंक किये है। 

जिसके जरिये आपका खाता mobikwik मे इजीली खुल जायेगा। इसके बाद आप अपना उस बैंक खाता को add करे जिसमे आपका खाता है। जिसके बाद आप मोबिकविक के जरिये किसी को भी पैसा भेज सकते है। इसमे आप कॉस्टमर के बैंक खता , QR कोड , upi,  and मोबाइल नंबर के जरिये इजीली पैसा भेज सकते है 

ध्यान दे - इसके अलावे आप इन सभी अप्लिकेशन से आप निम्न काम भी बड़े आसानी से कर सकते है ।

   • मोबाइल रिचार्ज

   • DTH रिचार्ज

   • बिजली पैमेंट 

   • पानी बिल पैमेंट 

   • गैस बिल पैमेंट 

   • क्रेडिट कार्ड पैमेंट 

   • इंसोरेन्स 

   • होटल बुक

   • ट्रेन टिकेट बुक

   • बस टिकेट बुक

   • फ्लाइट टिकेट बुक

   • लोन 

   • गोल्ड लोन 

   • म्युचल फंड इन्वेस्ट

   • डारेक्ट इन्वेस्ट

Online payment कैसे लेते है ?

अगर आपका कोई शॉप है या फीर आप कोई बिजनेस करते है और आप चाहते है की हमारे शॉप पर जो भी कस्टमर आये वो हमे ऑनलाइन के माध्यम से हमे पेमेंट करे । इसके लिए आपको कोई एक ऐसी अप्लीकेशन के मदद लेनी होगी जो हमारे पेमेंट की प्रक्रिया को पुरी करने के लिए हमे एक QR कोड जैनरेट करके दे । 

क्योंकि तभी आप उस QR कोड को ऑडर या प्रिंट करके अपने शॉप के आगे लगा सकते है और आपका कस्टमर आपको उस QR कोड को स्केन करके आपको पेमेंट कर सके । तो चलिए जानते है उन मोबाइल अप्लीकेशन को जो हमे ऐसी सर्विस प्रोवाइड करते है।

01. Phonepe business - से ऑनलाइन पेमेंट कैसे लेंगे ?

अगर आपका कोई शॉप है या फीर आप कोई बिजनेस करते है तो ये अप्लीकेशन आपको बहुत काम आयेगी। अगर आपके शॉप पर कोई कस्टमर आपसे QR कोड स्केन करके पैमेंट करना चाहते है तो आप इसके बनाये हुए QR कोड को अपने कस्टमर को दे सकते है स्केन करने के लिए ताकि आपका कस्टमर इसे स्केन करके आपको ऑनलाइन ही पैमेंट कर सके। इसके लिए बेसिकिली आपको phonepe business अप्लीकेशन को प्लेस्टोर से डॉनलोड करे। 

इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर के जरिये अपना एक अकाउंट बना ले। इसके बाद इसमे एक बैंक अकाउंट को भी add कर ले। अब इसी अप्लीकेशन मे आपको QR कोड मिल जायँगे जिसे आप किसी भी csc सेंटर वालो से प्रिंट कराके इसको आप अपने शॉप के आगे चिपका सकते है। 

या फिर आप इसी अप्लीकेशन मे QR कोड को ऑडर कर सकते है जो 3-4 दिनों मे आपके एड्रेस पर डिलेवर कर दिया जाता है फिर आप उसे भी अपने शॉप के आगे लगा सकते है। जिससे कोई भी कस्टमर उस QR कोड को स्केन कर सके और आपको सफलतापूर्क पेमेंट कर सके । इसमे आये हुए पैसा को आप अपने बैंक मे कभी ले सकते है। 

02. Bharat pay marchant - से ऑनलाइन पेमेंट कैसे लेंगे ?

bhartpay marchant ये दुनिया का नं 02 अप्लीकेशन है इसे आप प्लेस्टोर से डोनलोड कर ले। इसे ओपन करे और आप अपने मोबाइल नंबर की सहायता से इसमे अपना एक अकाउंट बना ले इसके बाद इसमे आपको एक QR कोड मिल जाएगे जिसको आप अपने शॉप या बिजनेश के लिए use कर सकते है। इसमे भी आपको OR कोड ऑडर करने का ऑफशन मिल जाता है । अब इस OR कोड को स्केन करके कोई भी आपको पैमेंट कर सकते है। 

03. Paytm business - से ऑनलाइन पेमेंट कैसे लेंगे ?

अगर आप किसी पैमेंट लेना चाहते है। या फिर आपका कोई शॉप है। तो आप paytm बिजनेश का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए बस आपको प्लेस्टोर से इसे डॉनलोड करके इसमे आप एक अपना अकाउंट बना ले इसके बाद इसमे आपको एक QR कोड होगा जिसे आप ऑडर या प्रिंट करके इसको आपके शॉप के आगे लगाना होगा ताकि कोई भी कस्टमर इसे स्केन करे और आपको पेमेंट कर सके । फिर इसमे आये हुए जितने भी पैसा हो उसे आप जब चाहे तब अपने बैंक अकाउंट मे ले सकते है। 

04. Google pay - से ऑनलाइन पेमेंट कैसे लेंगे ?

गूगल पे इस समय सबसे ज्यादा प्रयोग करने वाले अप्लीकेशन माना जाता है। अभी के समय मे ज्यादातर शॉप वाले इसी का use करके के अपने कस्टमर से ऑनलाइन पेमेंट लेते है। सबसे पहले आप गूगल पे को प्लेस्टोर से लोड कर ले

इसके बाद आप इसे ओपन करे फिर अपने मोबाइल नंबर के मदद से इसमे लॉगिन करे फिर इसमे एक OR कोड होगा उसे आप ऑडर या प्रिंट करके आप अपने शॉप के आगे लगाकर अपने कस्टमर के द्वारा स्केन कराके उससे आप पेमेंट ले सकते है। इसके बाद आप इसमे आये हुए पैसे को आप जब मन हो तब अपने बैंक खाते मे विड्रॉल कर सकते है।

05. Amazon pay - ऑनलाइन पेमेंट कैसे लेंगे ?

आमज़ोन पे का भी QR कोड को आप अपने शॉप के आगे लगाकर आप अपने शॉप पर आये हुए कस्टमर से पैमेंट ले सकते है। इसके लिए आपको इसके QR कोड को ऑडर या प्रिंट करके आप अपने शॉप के आगे लगा सकते है। 

International payment कैसे करे ?

अगर आप अपने देश के अलावे दूसरे देश से भी पैसा का लेन देन करते है तो आप इसके लिये विदेशी वेबसाइट के मदद ले सकते है। इसमे हम आपको तीन बेहतरीन वेबसाइट के बारे मे बताएँगे जो कि  विदेशो से आय को लेन देन करने मे हमारी मदद करते है। इसके जरिये आप किसी भी देश से पैसा बहुत ही आसानी से ले सकते है।

01. Paypal - से इंटरनेशनल पेमेंट कैसे करे ?

पेपल की बात करे तो ये दुनिया की नं 01 इंटरनेशनल कम्पनी है जिसका उपयोग दुनिया भर मे पैसा का लेन देन मे किया जाता है अगर आप कोई बिजनेस या कोई शॉप खोले हुए है 

और आपका कारोबार इंडिया के अलावे बिदेशो मे भी होता है। तो आप पेपल का ऊपयोग करके आप विदेशो से भी पैसा का लेन देन कर सकते है। इसके लिए आपको प्लेस्टोर से पेपल को डॉनलोड करे या फिर इसके वेबसाइट www.paypal.com पर भी जाके आप इसमे अपना ईमेल के जरिये एक अकाउंट बना लेंगे। 

इसके बाद इसमे अपना एक बैंक अकाउंट को add कर लेंगे। अब आप किसी को भी अपने ईमेल के जरिये अपने पेपल अकाउंट के मदद से पैसो का लेन देन कर सकते है। इसके बाद आपके पेपल अकाउंट मे जो बैलेन्स रहता है उसे पेपल खुद आपके उस बैंक मे क्रेडिट कर देते है 

जो आप पेपल मे add किये रहते है इस प्रिक्रिया को लगभग 24 घंटा का समय लगता है। इसमे आप जो भी ट्रांजेक्शन करते है उस पर paypal कुछ चार्ज लेता है जिसे आप इसके वेबसाइट पर देख सकते है।

02. Skrill - से इंटरनेशनल पेमेंट कैसे करे ?

स्क्रिल की बात करे तो ये अभी न्यू ही लंच हुआ है इसे अभी कुछ साल ही हुए है। but फिर भी हम इसको नं 02 पर देते है  क्योकि ये सेम पेपल की तरह ही  सिम्पल end  सरल है। आप इसकी भी app को प्लेस्टोर से डॉनलोड करे ।

या फिर इसके website www.skrill.com पर जाके भी इसे use कर सकते है। इसके बाद इसमे आप अपने ईमेल के जरिये एक अकाउंट क्रिएट कर लेंगे जो की इजीली हो जाएगा। इसके बाद आप इसमे एक बैंक अकाउंट को भी add कर ले ।

क्योंकि आगर आप ये नहीं करते है तो आपका पैसा आपके स्क्रिल के अकाउंट मे रह जाता है। इसके बाद किसी भी देश से इजीली पैसा का लेन देन कर सकते है। जो भी आप पैसा अपने स्क्रिल मे लेते है । 

उस पैसे को स्क्रिल अटोमेटिक आपके बैंक मे 24 घंटा के अंदर मे क्रेडिट कर देते है। और आप उसे अपने बैंक से कहीं भी use कर सकते है। इसमे आप जो भी ट्रांजेक्शन करते है उस पर कुछ ये चार्ज लगाते है ।

03. wise - से इंटरनेशनल पेमेंट कैसे करे ?

wise ये भी एक इंटरनेशल पैमेंट के लिए सबसे ज्यादा उपयोग करने वाले वेबसाइट है। जो की दुनिया भर मे use किये जाते है। 

इसका भी अप्लीकेशन आप प्लेस्टोर से डॉनलोड करके या फिर इसके वेबसाइट www.wise.com पर जाकर भी आप काम कर सकते है। आप अपने ईमेल के माध्यम से आप इसमे एक अपना अकाउंट क्रिएट कर ले इसके बाद अपना एक बैंक अकाउंट को भी एड करके आप इससे किसी भी देश मे पैमेंट को रिसीव और सेंड कर सकते है ।

इसे भी पढ़ें - 

इससे जुड़े कुछ सवाल एंड उसके जवाब !

01.क्या ऑनलाइन पेमेंट करना सही है ?

Ans - yes बिल्कुल सही है आज सभी लोग अपने स्मार्ट फोन के जरिये कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट कर देते है इसमे आप जिस app का मदद लेते है वो app हमे काफी सिक्योरिटीस देते है जिससे हम सेफली कहीं भी पेमेंट कर पाते है । इसके लिए आप कभी भी ना घबराये आप पुरी तरह से सेफ और सिक्योर रहते है ।

02. क्या इसमे बताये गये सभी अप्लीकेशन सिक्योर है ?

Ans - हां,  इसमे बातये गये सभी app को आप use कर सकते है। 

03. क्या ये सभी एप्लिकेशन प्लेस्टोर पर अपलब्ध है ?

Ans - हां 

04. इसमे बताये गये सभी app की सर्विसेस कैसे है ?

Ans - अगर आपको इसमे बताये गये सभी अप्लीकेशन use करने मे कोई प्रोब्लम आता है तो आप उसके कस्टमरकेयर नंबर पर कॉल कर उसे आप बता सकते है आपकी जो भी परेशानी आती है आपको वो सोल्व कर देंगे ।

...............................................................................

आज हमने क्या सिखा ? : आज हमने सिखा की कैसे किसी को ऑनलाइन पेमेंट करते है और कैसे ऑनलाइन पेमेंट लेते है इसमे हम बैंक के द्वारा और मोबाइल अप्लीकेशन के द्वारा भी हमने पेमेंट करना सीखे इसके बाद हमने इंटरनेशनल पेमेंट कैसे करते है और कैसे लेते है ये भी हमने जाना ! 

अगर आपको हमारे द्वारा बताये गये सही और सटीक  जानकारी आपको पसंद आती है या इससे सबंधित कहीं कोई प्रश्न तो आप हमे कॉमेंट करके अवश्य बताये है। 

इसके अलावा हमरी आर्टिकल को आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को भी शेयर कर सकते है। ताकि उन्हे भी ये जानकारी प्राप्त हो सके, तो चलिए फिर मिलते है एक नए किसी और रोचक जानकारी के साथ ! 


Author - S Kumar

एक टिप्पणी भेजें

Thankyou 🙏🙏🙏

और नया पुराने