99+ Youtube Channel niches!
आगर आप यूट्यूबर बनना चाहते है और आपको पता नहीं है हम अपना चैनल किस टॉपिक्स या niches पर बनाये जिससे हम यूट्यूब पर लॉन्ग टाइम तक बने रहे , तो आज हम आपके लिए यूट्यूब से जुड़े 99 + ideas या niches लाये है जिसको आप यूट्यूब पर शुरू कर सकते है जिससे आप यूट्यूब पर बहुत ही जल्द आगे जा सकते है इनमे से आप किसी भी niches को सलेक्ट करके अच्छे अर्निंग कर सकते है
अगर आप एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बनना चाहते है तो आपको सबसे पहले धैर्य रखना होगा तभी आप एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बन पाओगे । आगर आप इन सब को ध्यान मे रख कर यूट्यूब पे आते है तो आगे चल कर आप एक सक्सेसफुल यूट्यूबर जरूर बन सकते है ।
इसे भी पढ़े
How to download youtube videos
Youtube क्या है ?
यूट्यूब एक वीडियो शेयर प्लेटफॉर्म है जिस पर लोग अपने वीडियो को शेयर करते है इसके बाद जिस को भी वो वीडियो देखना होता है वो उस वीडियो को देखते है जिसका हॉनर गूगल है और हम जो भी वीडियो इस पर शेयर करते है उस पर गूगल एडड्स दिखाते है और उका पैसा हमे गूगल देता है जिसमे से 40% गूगल खुद रखता है और 60% हमे देता है
यूट्यूब पर आप कोई कॉपी वीडियो को नहीं डाल सकते है लेकिन आप डाल भी देते है तो आपको उस वीडियो से कमाई नहीं होगी इसलिए आप अपना खुद कंटेंट बनाये और यूट्यूब से पैसा कमाए !
01. Language learning
इसमे आप अपनी पार्टिकूलर भाषा को सलेक्ट करे जिसमे आप पुरी तरह से एक्सपर्ट हो और उससे रिलेटेड चैनल खोल कर आप उस पर काम कर सकते है
02. reels videos
इसमे आप कोई भी एक मिनट का वीडियो बनाकर डालना होता है इसमे आप song लगाकर एक वीडियो बनाना होता है इसके बाद आप एक रिल्स चैनल बनाकर उस पर काम कर सकते है
03. Mehndi design
अगर आप मेंहदी लगाना जानते है। इसमे आप अगर एक्सपर्ट हो तो आप यूट्यूब पर एक मेंहदी का चैनल खोल कर उस पर कम कर सकते है ।
04. Makeup tutorial
अगर आपको लड़की या लड़के को सजाना उसे अति सुन्दर बनाना आता है तो आपको मेकप करना आता है अगर आप इसमे एक्सपर्ट है तो आप एक मेकप का चैनल खोल कर लोगो को अपना सर्विस दे सकते है।
05. Life Motivate
अगर आपको लोगो खुश करना उन्हे अच्छी आददतें सिखाना बुरी आददतों को छुराना आता है तो आप एक मोटीवेट करना जानते हो। जो आप एक मोटिवेशनल चैनल बनाकर लोगो को मोटिवेट कर सकते हो।
06. Board exam guide
अगर आप एक टीचर है या फिर आपको पढ़ने पढ़ाने मे ज्यादा रुचि है तो आप उसके एग्जाम की त्यारी करवा सकते है इसमे आपको हर तरह के बोर्ड एग्जाम को प्रेफर कैसे करते है ये आप स्टूडेंट को एक यूट्यूब चैनल के जरिये बता सकते है
07. Educational tutorial
अगर आपको पढ़ने पढ़ाने मे रुचि है तो आप एक शिक्षक हो और आप अपना एक चैनल बनाकर स्टूडेंट को पढ़ा सकते हो । इसमे आप एक पार्टिकूलर सब्जेक को सलेट कर के भी बढ़ा सकते हो जैसे- 01 से 10th , 12th , बोर्ड एग्जाम etc.
08. computer knowledge
इसमे आप कम्प्यूटर से जुड़े वीडियो को बनाकर डाल सकते है जिसमे आप dca, adca जैसे डिप्लोमा कोर्स के बारे मे भी बता सकते है
09. Motivational speeches
अगर आपको लोगो खुश करना उन्हे अच्छी आददतें सिखाना बुरी आददतों को छुराना आता है तो आप एक मोटीवेट करना जानते हो। जो आप एक मोटिवेशनल चैनल बनाकर लोगो को मोटिवेट कर सकते हो।
10. Unboxing gadgets
अगर आप gadgets मे खराब या सही को पता करना आता है तो आप एक अनबॉक्सिंग चैनल खोल कर आप उसपे काम कर सकते है। जिसमे आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स या gadgets को सर्वें कर लोगो बता सकते है की ये समान लेना सही है की नही।
11. Meditation Guides
Meditation मतलब ध्यान इसमे आप लोगो को ध्यान कैसे करते है इसके करने के सही फयदे और नुकसना को आप बता सकते है अगर आपको ध्यान से रिलेटेड जानकारी आता है तो इसे एक youtube चैनल के माध्यम से लोगो आगाह कर सकते है ।
12. Historical facts
अगर आपका रुचि घूमने मे है आप दुनिया के हिस्ट्रिकल प्लेस को देखना पसंद है तो आप एक historical fact चैनल बनाकर उस पर कम कर सकते है और आप भी घूमो और लोगो को भी घुमाओ
13. Tech unboxing
अगर आपका रुचि टेक मे है आपको नए नए टेक चीजों को उपयोग और एक्सप्रिमेंट करना पसंद है तो आप एक टेक चैनल खोल कर उस पर टेक के बारे मे अनबॉक्सिंग कर सकते है जिसमे आप टेक के पुरी शही और गलत के बारे मे बताना है।
14. Cocking tutorial
अगर आपका रुचि पेट भर खाने मे है तो आपका रुचि खाने को बनाने मे भी होगा। खाने के नए नए वैरेटीज को बनाना आता है तो आप एक कुक चैनल खोल कर उस पर काम कर सकते हो। जिसमे आप खाने के नए नए वैरेटीज को बनाना सिखा सकते है।
15. Cocking chalenge
इसमे आप खाने से रिलेटेड चायलेंज कर सकते है। की वह रेसिपी कितने समय मे आप बना के लोगो दिखा सकते है। इसमे आप किसी भी रेसिपी को एक चायलेंज की तरह बता सकते है।
16. Fitness tips
अगर आप बॉडी को फिट कैसे रखे ये जानकरी आपको आता है जैसे कि बॉडी को फिट करना ,हेल्दी रखना , हेल्दी खाना खाना ये सब आपको आता है तो आप एक gym का क्लास खोल कर आप you tube पे काम कर सकते है
17. Motivational music
इसमे आप मोटिविशनल म्यूजिक को अपलोड कर सकते हो। वो भी बिना कॉपीराइट वाले !
18. Books sumeris
अगर आपको बुक पढ़ना पसंद है तो आप इसके साथ साथ लोगो को भी बुक मे लिखे समरीज का ज्ञान दे सकते है इसमे आपको किसी बुक के द्वारा लिखी गई गाइड को आप यूट्यूब के माध्यम से लोगो तक पहुँचा सकते है अपने आवाज मे !
19. Fashion tips
अगर आप हर घंटे अपना ड्रेस को चेंज करते रहते है तो आप फैशन से रिलेटेड जानकरी जरूर जानते होंगे । इसमे आप अच्छी तरह से ड्रेस कैसे पहनते है , अच्छी ड्रेस को कैसे सलेक्ट करे , कोनसा ड्रेस बेस्ट है और कोनसा अनबेस्ट ये सब आप बता सकते है।
20. Pet केयर
अगर को पालतू जानवरो को पालन पसंद है तो आप इसका एक चैनल बना कर आप लोगो पेट का कुछ गाइड दे सकते हो जैसे की पेट को कैसे पाले , पेट को क्या खाना पसंद है , पेट को कैसे नहाँए , पेट को हर एक एक्टिविटीज को आप बता सकते है।
21. Comedy talent
अगर आपके पास लोगो को हसाने का हुनर है आप लोगो को इजीली हसा देते है तो आप एक कॉमेडी चैनल खोल कर आप यूट्यूब के जरिये पूरे वर्ल्ड के लोगो हसा सकते हो जिसमे आप 1 to 20 मिनट तक का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है इसमे आप 4 से 5 लोग मिलकर भी काम करे तो अच्छा होगा ।
22. Short videos record
अगर आप एक्टर बनना चाहते हो आपका काम है एक्टिंग करना तो आप शॉर्ट वीडियो ( 1 to 15 मिनट ) के वीडियो बना कर youtube पर डाल सकते हो जिसमे आप अपना खुद का कॉन्टेट हो या फिर आप मूवीस का भी क्लिप ले सकते हो।
23. Videography tips
अगर आपको वीडियो सिन लेना पसंद है तो आप इसका एक चैनल बनाकर लोगो को भी वीडियो रिक्रॉड करना सिखा सकते है । जिसमे आपको मोबाइल और कैमरा दोनो से वीडियो बनाना आना चाहिए जिसमे आप सिनेमेटिक शॉर्ट , मूवीस शॉर्ट , वलॉगिन शॉर्ट , रिल्स शॉर्ट etc. कैसे लेते है ये सब आपको बताना होगा ।
24. Products comparison
इसमे आप प्रोडक्ट का रिव्यू एंड उसका एक comparison वीडियो बना के डाल सकते है या फिर कोई भी दो प्रोडक्ट को ले ले फिर इन दो का फुल comparison बता सकते है की इस प्रोडक्ट मे क्या फयदे और नुकसान है।
25. Home decorate
अगर आपको घर सजाना आता है तो आप इसके बारे मे भी आप यूट्यूब के जरिये लोगो तक आप पहुंच सकते है । इसमे आप घर को कैसे सजाते है घर को अच्छी तरह से डिजाइन करना , घर मे कोन सा समान कहा रहना चाहिए ये सब आपको सिखाना होगा ।
26. Science Experiment
अगर आपका काम नए नए चीजे बनाना किसी भी प्रॉडकट से नए नए चीजे बनाना आता है तो आप इसे एक चैनल बनाना कर लोगो को सिखा सकते है जिसमे आप किसी science से रिलेटेड प्राइटिकल कर सकते है ध्यान रहे साइंस का कोई भी एक्सप्रेमेंट करने पहले ऊके बारे मे जान ले नहीं तो ये आपके लिए खतरा भी हो सकता है।
27. Reaction videos for public
इसमे आप किसी भीड़ भार जगहों पर जा के आप कोई भी प्रैंक कर सकते हो जिसमे आप लोगो रिएक्शन देख सकते हो की वो लोग कैसा रियेक्ट करता है। और वीडियो आप yt पर अपलोड कर सकते हो
28. Music cover
अगर आपको सिंगर बनाना है या फी आपको गाना गाना पसंद है तो आप अपनी आवाज मे किसी भी म्यूजिक को गा कर उसे अपने यूट्यूब चैनल पर डाल सकते हो।
29. Artists creation
अगर आप एक आर्टिस्ट है आपका काम है पेंटिंग क्रिएट करना है तो आप इसके भी चैनल बनाकर उस आप काम कर सकते है इसमे आपको नए - नए पेंटिंग बनाना हर तरह की डिजाइन क्रिएट करना आना चाहिए ।
30. Celebrity interview
इसमे आप किसी कलाकर की इंटरव्यू ले सकते है इसमे आपको उस कलाकर से q&a कर सकते है जिसमे आप उससे कई सारे सवाल करोगे , जैसे की वो कहाँ रहता है वह कलाकार कैसे बने etc.
31. Car restoration
इसमे आप पुराने कार को नए बनाने की टिप्स दे सकते है कोई भी पुराने कार हो उसको आप नए जैसा बनाकर लोगो को दिखा सकते है
32. Financial advice
इसमे आप लोगो को पैसा को कैसे खर्च करे, पैसा कैसे बचाये, पैसा बैंक मे कैसे रखे, बैंक हमे क्या क्या सुविधा देती है , लोन क्या है ये सब आप लोगो को अपने चैनल के माध्यम से बता सकते है ।
33. 3D printing creation
इसमे आप 3d पेंटिंग करना आना चाहिए तभी तो आप लोगो को भी सिखा सकते है अगर आपको उए आता है तो आप इसको शुरू कर सकते है
34. Penting tips
अगर आपको पेंटिंग बनाना आता है तो आप पेंटिंग बनाना लोगो को भी एक यूट्यूब चैनल बनाकर सिखा सकते है
35. Dance tutorial
इसमे आप लोगो डांस करना सिखा सकते है ध्यान रहे की डांस आपको अच्छी तरह से आना चाहिए किसी भी म्यूजिक पर डांस कैसे करते है ये आपको आना चाहिए । अगर आपको ये आता है तो आप ये लोगो को भी सिखा सकते है
36. Photography tips
इसमे आपको मोबाइल और कैमरा से अच्छी फोटो कैसे लेते है इसका सही और गलत तरिके को आप लोगो तक पहुंचा सकते है जिसमे फोटो को अच्छी क्वायलिटी मे कैसे खिच्छे और कैसे एडिट करे ये भी आपको सिखाना होगा ।
37. Career advice
इसमे आप केरियर के बारे मे बता सकते है कि अगर कोई अपने मार्ग से भटक गया है तो आप उसे सही मार्ग पर आने की दिशा बता सकते है जिससे लोगो का भविष्य मे सुधार आ सके ।
38. Magic trick
मैजिक यानी कि जादू जो हर किसी को नहीं आता ! अगर आपको जादू करना आता है तो आप जादू के रिलेटेड वीडियो को अपने यूट्यूब पर डाल सकते है। जिसमे पुरी क्लियरी और सही तरके को बताएंगे
39. Foreign guides
इसमें आपको फॉरेन के बारे मे बताना होगा अगर आपको other country के बारे सभी जानकारी जैसे - वहां कैसे जाये , वहाँ पर कहाँ रहे - कहाँ पे घूमे , वहाँ की कल्चर और संस्कृति क्या है , ये सब पता है तो आप लोगो को भी यूट्यूब चैनल के माध्यम से बता सकते है ।
40. Crime stories
इसमे आप क्राइम से रिलेटेड वीडियो को आप बना सकते है। आप लोगो को एलर्ट कर सकते है। आजकल दुनिया मे बहुत ही ज्यादा क्राइम बढ़ गई है इससे बचने के लिए लोगो आप यूट्यूब के माध्यम से एलर्ट कर सकते है।
41. Interior design
इंटीरियर यानी की घर की सजावट यानी घर को अच्छी तरह से डिजाइन देने वाले को इंटीरियर डिजाइनर कहते है अगर आपको घर को सजाना , घर की सभी समान कहाँ रहना चाहिए और कहाँ नहीं रहना चाहिए ये सब आपको आता है तो आप इसका काम भी youtube पर बता सकते है ।
42. Poetry reading
पोएट्री पढ़ना इसमे आप किसी भी पोएट्री बुक्स को लेके उसका रीड कर सकते है इसमे ये भी कर सकते है की अगर कोई पोएट्री बुक केवल इंग्लिश या other भाषा मे है तो आप उसको हिंदी भाषा मे ट्रांसलेट करके भी बता सकते है
43. Motorcycle adventure
इसमे आपको मोटरसाइकिल से एडवेंचर करना होंगा इसके लिए आप एक एडवेंचर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर सकते है इसमे आपको खतरा भी हो सकता है
44. Live art demos
इसमे आपको नए - नए स्केचेस बना कर लोगो को भी बनाना शिखाना होगा और नए - नए स्केचेस को बनाकर उनको आप सेल भी कर सकते है अपना एक youtube चैनल बनाकर ।
45. Adventure videos
अगर आपको एडवेंचर करना पसंद है लाइक आप ज्यादातर हॉलीवुड मूवी मे देखे होंगे की कैसे जंगलो मे जाके एडवेंचर करते है वैसे ही आपको भी करना पसंद है तो आप एक चैनल बनाकर ये काम कर सकते है इसमे आपको जंगलो या पहाड़ों वाली जगहो पे जाके वीडियो को बनाना होगा ।
46. Mysteri box opening
इसमे आप मिस्टरी बॉक्स को खरीद कर उसे अपने youtube चैनल पर लाइव ओपन करना होता है की इसमे से क्या सरपराइज मिलता है ।
47. Comedy podcast
इसमे आप किसी पर्टिकुलर टॉपिक्स या किसी सेलिब्रितिज का एक कॉमेडी पॉडकास्ट कर सकते है जैसे - कपिल शर्मा सर करते है अगर आपको ये आता है तो आप इस काम की शुरुआत आज से कर सकते है
48. Online course
अगर आप टीचर है या फिर आप किसी भी चीज का कोर्स कराते है तो आप इसको भी अपने youtube चैनल पे भी बता सकते है इसमे आप उस कोर्स को सेल भी कर सकते है
49. Music production
इसमे आप लोगो म्यूजिक बजाना सिखा सकते है इसके लिए आपको म्यूजिक की अच्छी जानकारी होनी आवश्यक है इसमे आप म्यूजिक का बिस्ट्स कैसे सेट करते है म्यूजिक मे मिठाँस कैसे लाते है इसके बारे मे आपको बताना होता है
50. Science q&a
इसमे आप साइंस से रिलेटेड q&a कर सकते है जिसमे आप साइंस का सवाल लेकर उसका जवाब दे सकते है या फिर आप साइंस का सिर्फ - सिर्फ ऑब्जेक्टिक सवाल को भी सॉल्व कर सकते है ।
Virtual ideas
51. Virtual museum tour
इसमे आप किसी म्यूजियम जाके उस म्यूजियम मे क्या - क्या है उसे आपको दिखाना होगा इसके बाद आप म्यूजियम मे जो कुछ भी दिखाते है उसके बारे मे कुछ जानकारी भी देना होता है
52. Virtual Fashion show
इसमे आप फैशन शो को दिखा सकते है अपने यूट्यूब चैनल पर ।
53. Virtual zoo tour
इसमे आप किसी zoo मे जाके उसके अंदर क्या - क्या देखने को मिलते है वो सब आप अपने चैनल पर डाल कर लोगो को बता सकते है
54. Virtual Cocking class
इसमे आप कुकिंग का क्लास दे सकते है
55. Virtual scavenger hunts
56. Virtual wine tasting
57. Virtual concerts
इसमे कंसर्ट्स शो को दिखा सकते है जिसे आप किसी भी कंसर्ट्स शो मे जाके दिखा सकते है ।
58. Virtual reality touris
इसमे आप जहाँ घूम रहे है वहां का नजारा दिखा सकते है की हम कहाँ पर है वहां क्या कर रहे है
59. Medicine guides
इसमे आप दवा की जानकारी दे सकते है इसमे आप दवा की सही जानकरी को ही बताये । कोनसी दवा क्या काम आता है कोनसी दवा खाने से हम हेल्दी रह सकते है इसक बारे मे आप बता सकते है ध्यान रहे इसमे आप कोई भी गलत जानकारी ना दे ?
60. Exploring abandoned places
इसमे आपको रहस्यमय जगहों के बारे मे बताना होता है आप उस रहस्यमय जगहों पर जाए प्रैक्टली वहाँ का नजारा को दिखा सकते है या किसी भूतिया जगहों के बारे मे आप अपने youtube चैनल पर दिखा सकते है ।
61. Yoga classes
अगर आपको योगा करना पसंद है आप योगा के बारे मे जानते है तो आप इसे एक youtube चैनल के माध्यम से आप लोगो को भी योगा करना सिखा सकते है योगा करना एक बेहद ही अच्छी काम है इसको करने से आपको दिन भर पुरी ऊर्जा मिलती रहती है।
62. Adventure tour
इसमे आप एडवेंचर से रिलेटेड जगहों पर जा के उस एडवेंचर एक्टिविटीज को खुद कर के आप लोगो को दिखा सकते है ताकि आपसे देखे हुए एडवेंचर का मजा सभी ले सके इसमे आप हर एक एडवेंचर जैसे - बहुत उच्चे झूला , पहाड़ो पर से कूदना , उपर आकाश मे उड़ना इत्यादि ।
63. Railway guides
इसमे आप रेलवे के बारे मे जानकारी दे सकते है उसका हर अपडेट को बताना होगा इसमे रेलवे के हर एक जानकारी को खबर कर सकते है कि कोनसे से ट्रेन कहाँ जाती है कब जाती है रेलवे मे जॉब कैसे लेते है
64. Gift guides
इसमे आप गिफ्ट के बारे मे बता सकते है की वो कोनसा गिफ्ट सलेक्ट करे हर तरह के जैसे - शादी , बर्थडे , पार्टी , रक्षाबंधन , वाइफके लिए , प्रेरेन्स के लिए इत्यादि पर कोनसा गिफ्ट दिये जाते है
65. Foreign culture
इसमे आप विदेशो का संस्कृति और व्येवहार को बता सकते है इसके लिए आपको विदेश जाके वहां के कल्चर को जानना होगा तभी तो आप लोगो को भी सही जानकारी बता पाओगे
DIY related ideas
DIY का मतलब है खुद से करने वाला काम, इसलिए आप इन सारे निच्च को बढ़ ले और खुद इस पर काम करे
66. DIY crafts
67. DIY Home repairing
68. DIY tech project
69. DIY beauty Products
70. DIY instrument making
71. DIY Sustainable live
72. DIY escape rooms
73. DIY Costume making
74. DIY eco friendly crafts
75. DIY Historical crafts
76. DIY upcycling project
77. DIY Science experiment
78. Travels vlogs
इसमे आप ट्रेवल कर सकते है आपको नए - नए जगहों पर जाकर घूमना होता है इसमे आप घूमने के साथ - साथ आप लोगो को भी दिखा सकते है एक youtube चैनल के माध्यम से की हम कहाँ घूम रहे है यहाँ आप कैसे आ सकते है घूमने के लिए , ये सब आप ट्रेवल्स वलोग्स मे बता सकते है ।
79. Travelling guide
इसमे आप ट्रैवलिंग से रिलेटेड जानकारी दे सकते है इसमे आपको पुरी दुनिया को कैसे घूमे उस पर एक कंटेंट बनाकर लोगो अपने यूट्यूब चैनल के जरिये बता सकते है
80. Budget Travels tips
इसमे बजट ट्रैवलिंग प्लान को बता सकते है इसमे आप पुरी दुनिया को बेहद ही कम पैसे मे कैसे घूमे इसका टिप्स & ट्रिक बता सकते है ।
Review ideas
81. Movies reviews
इसमे आप मूवीस के बारे मे बता सकते है आप किसी भी मूवीज के जानकारी दे सकते है कि ये मूवीव किस लिए बनी है इसको देखने से हमे क्या सिख मिलती है इसमे क्या कहानी दी हुई है मूवी किसके लिए बनी हुई है इस भी के बारे मे आप बता सकते है ।
82. game reviews
इसमे आप गेम्स के बारे मे बताना होता है कोनसी गेम सही है या गलत । कोनसी गेम किसके लिए बनी होती है ये गेम खेलने मे अच्छा है कि नहीं इसका पुरा जानकरी आप दे सकते है ।
83. Tech review
इसमे आप टेक के बारे मे बता सकते है
84. Gift review
इसमे आप गिफ्ट के बारे मे बता सकते है कि कोनसा गिफ्ट किसको देने से अच्छा लगता है ।
85. Car & bike review
इसमे कार & bike के बारे मे बता सकते है इसमे नए - नए रिलीज bike & कार का रिव्यु ले सकते है और उसका पुरी जानकरी अपने चैनल पर बता सकते है ।
86. Electronics review
इसमे आप इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट को लेकर उस पर एक्सप्रीमेंट कर के उस प्रोडक्ट का फायदे और नुकसान के बारे मे बता सकते है। इसमे जिस भी प्रोडक्ट का चुनाव करे उसका पुरी जानकारी अपने चैनल पर डाले ।
Gaming ideas
88. Gaming plays
इसमे आप गेम को खेल सकते है और उसको रिकॉर्ड करके अपने यूट्यूब चैनल पे भी कुछ कमेंट्री करके डाल सकते है जैसे - free fire , pubg etc. को आप लाइव स्ट्रीम भी कर सकते है ।
89. free fire plays
आप जानते ही होंगे की फ्री फायर एक बहुत लोकप्रिय गेम है जिसे आजकल के युआ और बच्चे बेहद ही खेलना पसंद करते है और उस गेम को देखना भी पसंद करते है तो इसलिए आप इस गेम को खेलकर उसे अपने चैनल पर डाल सकते है
90. Gaming news
इसमे आप गेम्स से रिलेटेड न्यूज़ बताना होता है न्यूज़ का मतलब डेली अपेड्स यानी की आप हर एक गेम्स का अपेड्स को बताना होता है की कोनसे गेम मे क्या अपेड्स आया है ।
91. Gaming tips & tricks
इसमे आप गेम्स के टिप्स & ट्रिक बता सकते है की आप गेम को कैसे खेल सकते है इसमे हमेसा जीत कैसे करते है इसमे आप ज्यादा से ज्यादा किल कैसे करते है ये सब आप इसमे बता सकते है। इसमे आपको सभी गेम खेलना आना चाहिए ।
92. Excercise tution
व्यायाम कैसे करते है इसको करने का क्या तरीके है किस व्यायाम करने से क्या फायदे और नुकसान है इसका पुरा जानकारी आप दे सकते है ।
93. Mindfulness exercise
इसमे आप लोगो को ध्यान कैसे करते है इसके बारे मे बताना होता है इसमे आपको पहले एक्सपर्ट होना होगा तभी आप लोगो को भी एक्सपर्ट लेवल से ध्यान लगाना सिखा सकते है तो इसके लिए सबसे पहले आप इसे सीखे फिर आप एक यूट्यूब चैनल बनाकर लोगो को भी सिखा सकते है ।
94. Fitness challenges
इसमे आप फिटनेस से रिलेटेड चाइलेंज करना होता है अगर आपको ये आता है तो आप ये काम शुरु कर सकते है ।
95. Internet se joore work
इसमे आप इंटरनेट से हम क्या क्या कर सकते है इसके बारे मे आप लोगो को बता सकते है
96. Parenting tips
इसमे आप उन गार्जनों को कुछ टिप्स दे सकते है जो गार्जन अपने बच्चों के लेकर ज्यादा परेशान रहते है उसे आप बता सकते है की बच्चों को कैसी शिक्षा दे , बच्चे को अगर कुछ हो जाता है तो उससे कैसे पूछे , या हमारी बच्चे अगर परेशान है तो कैसे जाने ,इन्ही सब का टिप्स आप उसके मम्मी या पापा को दे सकते है ।
98. Natures documentaries
इसमे आप सुन्दर प्रकृतिक को दिखा सकते है की आखिर मे हमारी प्रकृतिक की सुंदरता क्या है हमारी चिड़ियाँ का क्या पसंद है क्या नहीं पसंद है इन सब के बारे मे आप बता सकते है ।
99. Puzzle solving
इसमे आप पजल को सोल्व कर सकते है इसमे आप कुछ पहेलियाँ को लेंगे और उसका जवाब अपने चैनल पर दे सकते है इसमे कुछ उट पटांग सवाल का भी जवाब दे सकते है ।
100. Nutrition guides
इसमें आप नुट्रिशन यानी की डाइट के बारे मे बताना होगा इसमे आप अच्छी डाइट कैसे ले कोनसे प्रकृतिक फ़ूड को खाने से हमारी सेहत अच्छी रहती है इन सभी के बारे मे आपको इस चैनल पर बताना होता है अगर आपको ये आता है तो ये काम आप शुरु कर सकते है ।
101. Gardening tips
इसमे आप बगीचा मे पौधा का ध्यान कैसे रखे इसके बारे मे आप लोगो को बता सकते है इसमे आप हर तरह के प्लांट्स को धुप बारिश के कैसे बच्चाए इसका टिप्स & ट्रिक दे सकते है ताकि को भी प्लांट्स नष्ट ना हो पाये ।
102. Productivity hacks
इसमे किसी भी अच्छे काम को हैक्स कैसे करे किसी भी काम को सरल तरीके से कैसे करे ये आप इसमे बता सकते है ।
103. Celebrity gossip
इसमे आप किसी भी सेलिब्रिटी से गपसप कर सकते है इसमे आप कुछ उसके साथ फन्नी - फन्नी सवाल भी कर सकते है उसी गपसप को आप दुनिया को भी दिखा सकते है
104. Sustainable habits
इसमे आप ऐसे हैबिट्स के बारे मे बता सकते है जो लोगो के लिए अच्छे हो और उसे करने मे भी अच्छा लगे लोगो को !
105. Antique collection
इसमे आप old यानी कि पुराना , आप पुराने जमाने के चीजों को दिखा सकते है उससे प्रैक्टिकली उपयोग करके दिखा सकते है
106. share market
इसमे शेयर मार्केट से जुड़े वीडियो बना सकते है इसमे आप लोगो share मार्केट के बारे मे बिल्कुल बेसिक से सिखा सकते है ।
107. Wildlife documentaries
इसमे आप जानवरो की लाइफ के बारे मे लोगो को बता और दिखा सकते है इसमे हर एक जानवर का लाइफ कैसा है कैसे वो सब इस दुनिया मे रियेक्ट कर रहे है ये सब आप लोगो बता और दिखा सकते है ।
108. Historical reenactment
इसमे आप हिस्ट्री के बारे मे बता सकते है की पहले के दुनिया कैसी थी दुनिया मे पहले जमाने का लाइफ कैसा हुआ करता था ये सब आप लोगो को बता सकते है ।
109. Mini vlogs
इसमे आप शॉर्ट वलोग बना सकते है जो आप नॉर्मल वलोग बनाते है वैसे ही आप बना सकते इसमे आप केवल एक मिनट का ही वीडियो बना सकते सकते है जिसमे आप पूरे दिन के लिए हुए को शॉर्ट को केवल एक मिनट मे ही दिखाना होता है अगर आपको ये आता है तो आप ये मिनी वलोग का काम शुरु कर सकते हो।
110. Food challenges
इसमें आप खाने पिने का चैनलेंज कर सकते है इसमे एक बार काफी सरे फ़ूड को खा के लोगो को दिखा सकते है ।
111. Public Reaction videos
इसमे आप भीर भार जगहों पे जा के कुछ फनी चीजे करना होगा और पब्लिक का रिएक्ट देखना होगा की वे कैसा रियेक्शन करता है ।
.................................
आज हमने क्या सिखा : आज हमने 99+ यूट्यूब चैनल बनाने वाला निच्च या आईडियाज को सिखा है जिस पर हम एक नया यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर काम कर सके और अर्निंग कर सके । जिससे आप लोंग समय तक यूट्यूब पर बने रह सके ।
अगर आपको हमारे द्वारा बताये गये सही और सटीक जानकारी आपको पसंद आती है या इससे सबंधित कहीं कोई प्रश्न तो आप हमे कॉमेंट करके अवश्य बताये है इसके अलावा हमरी आर्टिकल post को आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को भी शेयर कर सकते है। ताकि उन्हे भी ये जानकारी प्राप्त हो सके, तो चलिए फिर मिलते है एक नए किसी और रोचक जानकारी के साथ !