बिजनेश और जॉब एक ऐसी वर्क है जिससे हम पैसा बना सकते है जिसके जरिये हमारे पास पैसा आता है और हम उसको जरूरतों अनुसार खर्च करते है बात करे पैसा , भाई पैसा कमाना इतना आसान नहीं है जो हमारे पास इजीली पैसा आ सके इसके लिए हमे करी मेहनत और डिजिटली काम करने पड़ते है तब जाके हमारे पास पैसा खुद चल कर आते है बात करे पैसा कैसे कामना है तो आप दो ही तरिके से पैसा कमा सकते है एक है आप अपना खुद का काम करके और दूसरा है आप दुसरो का काम करके पैसा कमा सकते है
ज्यादातर लोगों का पसंद तो बिजनेस है लेकिन बिजनेस करना कोई मामूली काम नहीं है जो आज करे और पैसा आने लगे इसके लिए आपको काफी मेहनत और लगन से काम करनी होती है तब जाके इसका फ्यादा आपको देखने को मिलते है जो की कोई भी साधारण आदमी नहीं कर पाते है इसी लिए वो एक कोई छोटी या बड़ी जॉब करने मे लग जाते है जिसके जरिये आप एक अच्छी कासी ज़िंदगी का मजा ले रहे होते है लेकिन आपको एक प्रीमियम और लक्जरी लाइफ को जीना है तो आपको बिजनेस की शुरआत आज से कर देनी चाहिए
Read also
5 + गांव मे करने वाले बिजनेश जिसे आप दिवाली के सीजन मे कर सकते है
टॉप 10 बाइक्स जो हर कॉलेज स्टूडेंट को पसंद होते है
अगर आप सोच लिया है की हमे भी एक बिजनेस करना है तो आप ये सोच रहे होंगे की कोनसा बिजनेस शुरु करे क्योंकि कोई ऐसे वैसे बिजनेस हम नहीं करेंगे जिससे हमे आगे चल कर बहुत बड़े नुकसानो का समाना न करना पड़े इसीलिए हम आपके लिए बिजनेस ब्लॉग पोस्ट ले के आये है जिसमे हम आपको बिजनेस करने के आइडियास को बता रहे है जिसे आप कम लागत में ही अपनी गॉव या शहर में कर सकते है
यह बिजनेस आप गॉव और शरहर दोनो जगहों पर कर सकते है लेकिन आप इस सभी बिजनेस को गांव मे करते है तो आपको ज्यादा बेनिफिट हो सकते है जिसको आपको आगे चल कर फ्यादा ही फ्यादा होने वाले है नुकसान कम । आये हम बारी - बारी से उन सभी बिजनेस के बारे मे जानकारी प्राप्त करते है जिसको आप करके अपनी एक नई ज़िंदगी का शुरुआत कर सकते है
साइबर कैफे या CSC सेंटर
हम बात कर रहे साइबर कैफ बिजनेस की जो आप अपने गॉव में ही खोल सकते है साइबर कैफ या csc सेंटर आमतोड़ पर इसे डिजिटली वर्क करने को कहते है जिसमे हम एक कम्प्यूटर या लैपटॉप ले के अपने शॉप पर बैठे रहते है और जिसको अगर कोई सरकारी या प्राइवेट फ्रॉम भरना है या कोई id कार्ड बनवानी होती है है या फिर किसी को लोन चाहिए होती है या किसी को अपने आधार के जरिये अपने खाते से पैसा निकालना है या फिर कोई ऐसी दस्तावेज बनवाने होते है जो ऑनलाइन होते है बेसिकिली ये सभी कामों के लिए ही हमे साइबर कैफे की जरूरी होती है हमे कोई भी वर्क जो online के माध्यम से की जाति है तो हम साइबर वाले से ही कराते है कोई भी सरकारी योजनाएं होती है उसे भी हम साइबर वाले के पास ही जाना होता है ।
- लाभ : साइबर कैफे में आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ ही देखने को मिलते है क्योंकि इसमे आप केवल एक टाइम इन्वेस्ट करते है और इससे पैसा हर साल बनाते रहते है। इसीलिए ये बिजनेस कास कर स्टूडेंट ही ज्यादातर करते है
- नुकसान : साइबर कैफे मे आपकी नुकसान तब होगा जब आपके पास कोई कस्टमर नहीं आये इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को लाना सिख लेते है तो आपको इसमे कोई भी नुकसान नहीं होता है ।
- कुल खर्चा : एक प्रोपर साइबर कैफे खोलने के लिए आपको लगभग 50 हजार से 1 लाख तक की खर्चा आपको लग सकता है
- कुल इनकम : अगर आप एक प्रोपर तरिके से एक साइबर कैफे को चलाते है और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपके पास आता है तो आप एक साइबर कैफे से लगभग 20 हजार से लेकर 50 हजार तक की महीने का इनकम निकाल सकते है इसके लिए आपको साइबर कैफे की दुकान कॉलेज या या कोचिंग की एरिया में खोले
लाइफ मे इतना अमीर जरूर बनो !
- कहीं भी अपना घर खरीद सके
- पुरी दुनिया घूम सके
- लक्कजरी कार खरीद सके
- लक्कजरी लाइफ जी सको
- जरूरतमंदो की मदद कर सके
साइबर कैफ में जरूरत पड़ने वाली कुछ चीजें
- लैपटॉप या कंप्यूटर
- प्रिंटर या स्केनर
- एक सिंपल रूम
- इंटरनेट या wifi
- 24 घंटा बिजली
- बैठने के लिए टेबल या खुर्शी
- फिंगर प्रिंट स्केनर
- बिजली कट जाने से बैटरी या इन्वोटर की जरूरत
- वेब कैम कैमरा की
- डिजिटल काम करना
- फ्रॉम भरना
- लोन दिलाना
- पैसा निकासी या deposit करना
- बिल पे करना
- बैंक अकॉन्ट्स खोलना
- आधार कार्ड बनाना
- पेन कार्ड
- वोटर कार्ड
- आईटीआर फाइलिंग
- जीवन प्रमाण
- पासपोर्ट
- ई-स्टाम्प
- सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम)
- उद्यम सेवाएँ
- सीपीजीआरएएमएस
- आयुष्मान भारत कार्ड
- डीटीएच रिचार्ज
- टिकट बुकिंग
- मोबाइल सिम रिचार्ज
CSC ID से करने वाले काम
- Government सर्विस
- बैंकिंग सर्विस
- हेल्थ सर्विस
- एग्रीकल्चर सर्विस
- एजुकेशन सर्विस
- b 2 c सर्विस
- पैन कार्ड
- आईटीआर फाइलिंग
- जीवन प्रमाण
- पासपोर्ट
- ई-स्टाम्प
- सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम)
- उद्यम सेवाएँ
- सीपीजीआरएएमएस
- आयुष्मान भारत कार्ड
- डीटीएच रिचार्ज
- टिकट बुकिंग
CSC ID
अगर आप कोई भी काम CSC ID के जरिये करना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक CSC id लेना होता है जो की आप अपने लेपटॉप या कम्प्यूटर से ऑनलाइन ही ले सकते है CSC id कैैसे लेते है ये जानकरी आपको नीचे मे दिये हुए है जिसके जरिये आप एक CSC id ले सकते है और CSC id के जरिये होने वाले काम बड़े ही आसानी से कर सकते है
note - अगर आप साइबर कैफ खोल रहे है तो आप एक CSC id जरूर ले क्योंकि आप csc id से बहुत से काम बड़े ही आसानी से कर सकते है
CSC ID लेने के लिए जरूरत पड़ने वाली दस्तावेज
- वैलिड आधार और पेन कार्ड
- वोटर id कार्ड
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- इंडियन पासपोर्ट
- हाई क्वालिफिकेशन 10th या 12th
- TEC सर्टिफिकेट
- BC सर्टिफिकेट
- ईमेल id
- मोबाइल नंबर
- इन सभी दस्तावेज की साइज 1 mb से कम की होनी चाहिए
CSC ID कैसे ले ?
- सबसे पहले इके ऑफिशियली वेबसाइट पर आना है www.cscregister.csccloud.in/
- गेट स्टार्ट पर क्लिक करे
- ट्रम्स and कंडीशन को टिक करके गेट स्टार्ट पर क्लिक करे
- CSC टाइप मे आप इंडवीजुअल सलेक्ट करे
- TEC सर्टिफिकेट नंबर डाले । इसको आप ऑनलाइन ही ले सकते है
- इसके बाद वैलिडेड पर क्लिक करे
- इसके बाद आपको एक परसनल डिटेल्स भरना है
- इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर को otp के जरिये वेरिफाइड करे
- इसके बाद आप अपना आधार नंबर को दर्ज करे
- इसके बाद आपको जो भी परसनल डिटेल्स मांगी जाति है वो आप अपने अनुसार भर देंगे
- इसके बाद आप लोकेशन टाइप मे आप अपने आधार के अनुसार भर दे
- इसके बाद किसोक डिटेल्स मे भी आप अपने अनुसार भर दे
- इसके बाद आपको एक केपचा देखने को मिलेंगे जिसे आप उसके अनुसार भर दे और टर्म्स and कंडीशन को टिक करके next पर क्लिक करे
- इसके बाद आप अपने ईमेल को otp के जरिये वेरिफाइड कर ले
- इसके बाद आप अपने पेन कार्ड नंबर डाले और टर्म्स को टिक करके next पर क्लिक करे
- इसके बाद आप आपने बैंक डिटेल्स को भर के next पर क्लिक करे
- इसके बाद आप अपने सभी दस्तावे को मांगे अनुसार अपलोड करे और ट्रम्स को टिक करके next पर क्लिक करे
- इसके बाद आपको बताया जायेगा की कोंग्रचूलेशन आपका अप्लीकेशन संबिट हो गया है जिसका रेफ़्रेन्स नंबर आपको प्रिंट करके रख लेना है
- इसके बाद आप CSC एप्प के जरिये 10 सेकेंड के विडिओ बनाके अपलोड कर देना है
- इसके बाद आपको अपने ईमेल के जरिये आपको एक CSC ID और पासवर्ड दे दिया जाता है जिससे आप CSC के वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते है और लोगो को सारे सर्विस दे सकते है
CSP ID
आप लोगो को बैंकिंग की भी सुविधा देना चाहते है तो आपको एक CSP ID लेना होता है जो की आपको उस बैंक के द्वारा दी जाती है जिस बैंक की आप लेना चाहते है जो की आप online ही ले सकते है एक CSP id कैसे लेते है उसे हम निचे मे बताये हुए है जिसको रीड करके आप बड़े ही आसानी से CSP id ले सकते है और लोगो को बैंकिंग की सुधा दे सकते है ।
CSP ID लेने के लिए जरूरत पड़ने वाली दस्तावेज
- वोटर id कार्ड
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- इंडियन पासपोर्ट
- हाई क्वालिफिकेसन 10th या 12th
- TEC सर्टिफिकेट
- BC सर्टिफिकेट
- ईमेल id
- मोबाइल नंबर
- कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स
किसी भी बैंक का CSP कैसे ले ?
आप किसी भी बैंक की csp लेना है तो आपको उस बैंक के मैनेजर से बात करके आप इजीली ले सकते है या फिर आप ऑनलाइन अप्लाई करके भी ले सकते है
साइबर कैफ में जरूरत पड़ने वाली कुछ वेबसाइट
कोई भी फ्रॉम भरना है
- sarkariresult.com
- Biharhelp.in
- Onlineupdate.in
- Sarkariexam.com
आधार कार्ड से संबंधित कार्य
- uidai.gov.in
- nvsp.in
बिहार जमीन से संबंधित कार्य
- biharbhumi.bihar.gov.in
- bihar jankari
PM किसान से संबंधित कार्य
- pmkisan.gov.in
जाति | आय | निवास से संबंधित कार्य
- serviseonline.bihar.gov.in
ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कार्य
- parivahan.gov.in
ट्रेन टिकेट से समन्धित कार्य
- irctc.co.in
राशन कार्ड से संबंधित कार्य
- epds.bihar.gov.in
एग्रीकल्चर विभाग से संबंधित कार्य
- dbtagriculture.bihar.gov.in
बिहार बोर्ड से संबंधित कार्य
- biharbordonline.com
पेन कार्ड से संबंधित कार्य
- nsdl.co.in
- utiitsl.com
पोस्ट ऑफिस से संबंधित कार्य
- ippbonline.com
e शर्म कार्ड से संबंधित कार्य
- Eshram.gov.in
बिहार लेबर कार्ड से संबंधित कार्य
- bocw.bihar.gov.in
इसके अलावे आप साइबर कैफे से ये काम भी बड़े आसानी से कर सकते है
- बिल बुक बनाना
- gst बिल बुक बनाना
- शादी कार्ड बनाना
- id कार्ड बनाना
- कोस्चन पेपर बनाना
- कोई भी फ्रॉम बनाना
- पोस्टर या बैनर बनाना
- ई बुक लिखना एंड प्रिंट करना
- ऐसैलमेंट बुक बनाना
आप ये अन्य बिजनेस को भी गॉव मे शुरू कर सकते है
9 + Village Business Ideas
01. सिलाई का काम
आमतोड़ पर सिलाई काम एक बेहद ही प्रसिद काम और बिजनेश है जो महिला व पुरुष दोनों कर सकते है इसमे बस आपको लोगो के ट्रेंड के हिसाब से उनके लिए एक ड्रेस को बनाने होते है और उस ड्रेस को बनाने के लिए आप उनसे चार्ज कर सकते है जिससे आपकी कमाई होगी । इसको बस आपको एक या दो मशीन ले के भी इस काम को शुरु कर सकते है एक सिलाई मशीन से आप महीने के 30 हजार से भी ज्यादा का कमाई कर सकते है
Note : अगर आप चाहते है की सिलाई काम का बिजनेस के बारे में पुरी डिटेल्स में एक पोस्ट लिखी जाये तो आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताये तो हम इस पुरी डिटेल्स के साथ एक पोस्ट जरूर लिखूँगी ।
02. दूध सप्लाई का बिजनेस
आज कल हर इंसान के घर मे दूध पीना पसंद है क्योंकि दूध पीने से हमे प्रोटीन और सक्ति मिलती है जिसके लिए वो दूध को खरीद कर पिता है या फिर अपने घर पर गाय या भैंस को पाल कर पिता है ज्यादातर देखा जाये तो हर लोग आजकल खरीद कर ही दूध पीते है इसीलिए आप दूध सफलाई का काम शुरु कर सकते है इसके लिए आपको 30 से 50 गाय या भैंस को पालना होगा और उसका दूध बेच कर आप कमाई कर सकते है अगर आपके पास 50 गाय या भैंस है तो आप इससे महीने के 50 हजार तक का इनकम कमा सकते है यह बिजनेस आपको गॉव और शहर दोनों जगहों पर कर सकते है।
Note : अगर आप चाहते है की दूध सफलाई का बिजनेस के बारे में पुरी डिटेल्स में एक पोस्ट लिखी जाये तो आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताये तो हम इस पुरी डिटेल्स के साथ एक पोस्ट जरूर लिखूँगी ।
03. अनाज खरीदी बिक्री
आमतोड़ पर आनाज की खरीदी और बिक्री को व्यापारी कहते है इसमें आपको किसी से अनाज खरीदते है और किसी को इसमे कुछ चार्ज बढ़ाकर बेच देते है जिससे आपको कमाई होती है ये बिजनेस आपको गांव में ही खोल सकते है क्योंकि अनाज उगाने का काम तो गांव मे ही होते है आप इस बिजनेश से महीने के 50 हजार से लाखो तक कमा सकते है बस आपको ज्यादा से ज्यादा अनाज की खरीदारी करके उसे ज्यादा प्रॉफिट में बेचना है
Note : अगर आप चाहते है की आनज खरीदी और बिक्री का बिजनेस के बारे में पुरी डिटेल्स में एक पोस्ट लिखी जाये तो आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताये तो हम इस पुरी डिटेल्स के साथ एक पोस्ट जरूर लिखूँगी ।
04. टेंड व dj सर्विस का बिजनेस
गांव में टेंड और dj सर्विस का बिजनेश खोल कर आप अच्छे पैसा कमा सकते है इसमें बस आपको एक दो सेट dj और टेंड सजाने का समान लेना होगा । एक शादी के टेंड और dj का सर्विस देने पर आपको 50 हजार से 1 लाख तक कमाई हो सकती है यह काम शहर और गांव दोनो मे कर सकते है आप इसमें गॉव से ज्यादा पैसा शहर में कमा सकते है
Note : अगर आप चाहते है की टेंड व dj सर्विस का बिजनेस के बारे में पुरी डिटेल्स में एक पोस्ट लिखी जाये तो आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताये तो हम इस पुरी डिटेल्स के साथ एक पोस्ट जरूर लिखूँगी ।
05. खेती से जुड़े समान बेचना
खेती से जुड़े समान बेचना का बिजनेस कास कर गांव में ही आप कर सकते है इसमे बस आपको किसानो की जरूरी समानो को उपलब्ध कराके आप उस पर कुछ चार्ज करके उसे सेल कर सकते है जिससे आपको कमाई होगी । आप इस बिजनेस को कर के महीने के लगभग 30 से 50 हजार तक की इनकम निकाल सकते है इस बिजनेस को आप गॉव मे ही करे तो अच्छा होगा ।
Note : अगर आप चाहते है की खेती से जुड़े समान का बिजनेस के बारे में पुरी डिटेल्स में एक पोस्ट लिखी जाये तो आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताये तो हम इस पुरी डिटेल्स के साथ एक पोस्ट जरूर लिखूँगी ।
06. ट्रैक्टर का बिजनेस
इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास सबसे पहले ट्रेक्टर होना चाहिए तभी आप इस बिजनेश को कर सकते है आप तो जानते हि है की एक ट्रेक्टर का कीमत 4 से 10 लाख तक की होती है जो एक आम आदमी ट्रेक्टर को नहीं खरीद सकती है अगर आपके पास ट्रेक्टर है तो आप उससे किसानो की काम को आसान कर सकते है या फिर आप ट्रेक्टर को मिट्टी उघने मे लगा सकते है जिससे आप को एक बड़ी कमाई हो सकती है एक ट्रेक्टर बिजनेश से आप लगभग 50 हजार से 1 लख तक की महीने मे कमा सकते है एक ट्रेक्टर आप लोन पर भी ले सकते है
Note : अगर आप चाहते है की ट्रेक्टर का बिजनेस के बारे में पुरी डिटेल्स में एक पोस्ट लिखी जाये तो आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताये तो हम इस पुरी डिटेल्स के साथ एक पोस्ट जरूर लिखूँगी ।
07. बच्चों को कम्प्यूटर क्लास देना
अगर आपको कम्प्यूटर चलाना आता है तो आप ये लोगो को भी सिखा सकते है इसके लिए आपको एक कम्प्यूटर क्लास खोल सकते है जिसमे आप लोगो को कम्प्यूटर सिखाने का पैसा ले सकते है जिससे आपको कमाई होगी एक कम्प्यूटर क्लास से आप महीने के लगभग 20 से 30 हजार तक की कमाई कर सकते है
Note : अगर आप चाहते है की कम्प्यूटर क्लास का बिजनेस के बारे में पुरी डिटेल्स में एक पोस्ट लिखी जाये तो आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताये तो हम इस पुरी डिटेल्स के साथ एक पोस्ट जरूर लिखूँगी ।
08. इलेक्ट्रॉनिस रिपेयरिंग बिजनेस
आमतोड़ पर देखा जाये तो घर मे जल्दी खराफ होने वाली चीज है लेक्ट्रॉनिस समान जो कभी भी बिगर जाति है और बिगरे हुए चीज को केलव एक लेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग वाले ही ठीक कर सकता है इसलिए मार्केट मे इलेक्ट्रॉनिक्स चीजे को ठीक करने वाले की सक्त जरूरत है जिसको आपको शुरु कर सकते है इस बिजनेश से आप महीने के 30 हजार से 50 हजार तक की कमाई कर सकते है
Note : अगर आप चाहते है की लेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग का बिजनेस के बारे में पुरी डिटेल्स में एक पोस्ट लिखी जाये तो आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताये तो हम इस पुरी डिटेल्स के साथ एक पोस्ट जरूर लिखूँगी ।
09. हाडवेयर शॉप
हाडवेयर की समान को खरीदी बिक्री करने वाले को हाडवेयर दुकान कहते है जो आप गॉव में खोल सकते है इसमें ज्यादातर घरेलू समान ही आते है जिससे आपकी कमाई हो सकती है एक हाडवेयर शॉप से आप महीने के 50 हजार से 1 लाख तक की कमाई कर सकते है
Note : अगर आप चाहते है की हाडवेयर शॉप का बिजनेस के बारे में पुरी डिटेल्स में एक पोस्ट लिखी जाये तो आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताये तो हम इस पुरी डिटेल्स के साथ एक पोस्ट जरूर लिखूँगी ।
10. कोचिंग सेंटर
गॉव में अक्सर ज्यादा क्लास तक की पढ़ाने की कोचिंग नहीं होती है जिसके करण गॉव की स्टूडेंट शहर चले जाते है पढ़ने के लिए । अगर आप एक पढ़े लिखे है तो आप एक कोचिंग सेंटर गॉव में ही खोल कर लोगों शिक्षा दे सकते है जिससे व सभी स्टूडेंट शहर नहीं आपके पास आये पढ़ने के लिए । आप एक अच्छी कोचिंग सेंटर से महीने के 20 हजार से 50 हजार तक की कमाई कर सकते है ।
Note : अगर आप चाहते है की कोचिंग सेंटर का बिजनेस के बारे में पुरी डिटेल्स में एक पोस्ट लिखी जाये तो आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताये तो हम इस पुरी डिटेल्स के साथ एक पोस्ट जरूर लिखूँगी ।
बिजनेश करने से पहले आप इन बातो को जरूर ध्यान मे रखे !
- आपको ये बात थान लेनी है की हमे बिजनेस ही करना है , बेशक आपको बिजनेस नहीं आता हो ,2 से 4 साल धके खाओगे , पैसे छापने की मशीन बन बजाओगे. .. ।
धन्धे करने का सबसे बड़ा नियम
- हलका बेचोगे तो.. हर रोज न्या ग्राहक दूँढना पड़ेगा , क़्वालिटी बेचोगे तो .. ग्राहक आपको ढूंढेगा!
अमीर बनना है तो ये सिख लो
- लोगो से अपनी बात मनवाना आना चाहिए !
- बेचना आना चाहिए !
- लीडरशिप की जानकारी होना चाहिए !
- लोगो से बात करना आना चाहिए !
लोग क्या कहेंगे ये मत सोचों
- पहले दिन हसेंगे !
- दूसरे दिन मज़ाक उड़ाएंगे !
- तीसरे दिन भूल जाएंगे !
- इसलिए लोगो की परवाह मत करो , जो उचित हो , जो तुम चाहते हो , जिसमें तुम्हारा इंट्रेश हो , जिसमे तुम खुश् रहो । याद रखना ज़िंदगी तुम्हारी है । लोगो की नहीं !
बिजनेश करने के नियम
- अच्छे लीडर बनों !
- हमेशा सकारात्मक सोचों !
- अच्छी टीमवर्क बनानाओ !
- सफल लोगों के नेटवर्क में रहों !
- एक सफल बिजनेस प्लान बनाओ !
- अपनी कैम्यूकेशन स्किल्स सुधारों !
- लोगों को अच्छे-अच्छे से प्रोडक्ट और सर्विस दों !
- अपने कम्पीटिशन से अलग करने की सोचों !
- बिजनेस की मार्केटिंग करना सिखों !
Success होने के कुछ टिप्स
- दूसरों को कहने पर न चलें!
- सुनो सब की करो मन की !
- आत्मविश्वास की कमी न होने दे !
- अपनी कमियाँ देखो और उसे सुधारों !
- हर्ड वर्क करो लेकिन स्मार्ट तरिके से !
...............................................................................
आज हमने क्या सिखा : बिजनेस एक ऐसी शब्द है जो हर कोई करना चाहते है but इसमें सक्सेस वहीं होता है जो कुछ अलग करता है इसलिए हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट के जरिये आपको एक ऐसी बिज्नेस के बारे में बताया जो आपको कम बजट और गांव या शहर दोनो मे कर सकते है जिसका नाम साइबर कैफे या CSC सेंटर कहते है
हमने आपको इसके बारे मे पुरी जानकारी दे दी जिससे आप एक साइबर कैफे को कैसे खोले इसमे जरूरत पड़ने वाली चीजे और इनसे हम कोण - कोण से काम करते है उसके बारे में पुरी डिटेल्स में हमने बात की है साइबर कैफे से आप महीने के लगभग 30जार से ज्यादा की कमाई कर सकते है
अगर आपको हमारे द्वारा बताये गये सही और सटीक जानकारी आपको पसंद आती है या इससे सबंधित कहीं कोई प्रश्न तो आप हमे कॉमेंट करके अवश्य बताये है इसके अलावा हमरी आर्टिकल post को आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को भी शेयर कर सकते है। ताकि उन्हे भी ये जानकारी प्राप्त हो सके, तो चलिए फिर मिलते है एक नए किसी और रोचक जानकारी के साथ !